Saturday, April 24, 2010

जनहित में जारी

येल्लो रिबों कांफ्रेंस हेतु सहयोग
हितेषी भाई -बंधुओ ,
जिन भाइयों को मेरा पत्र प्राप्त हो चूका है ,वे अवश्य तुलसी सत्याग्रह के संदर्भ में जानना चाहते होंगे .भारत नवयुग में प्रवेश कर चूका है.इसे एक सांस्कृतिक चेतना की आवश्यकता है.भारत में रहने वाले सभी भारतीय कहे गए,किन्तु आप हिन्दू हैं इसका सहज सबूत क्या है ।
हिन्दू हो तो हितैषी बनो ,गंदगी मुर्दाबाद कहो!
हिन्दू नवजागरण दल राष्ट्रीय संस्कृति को हितैषी चेतना समझता है साथ ही साथ सामाजिक ,सांस्कृतिक ,पारिवारिक ,प्राकृतिक पर्यावरण में स्थित गंदगी से भारतीय लरें ,सावधान रहें .यह वैचारिक क्रांति की अगुआई कर रहा है .आपसे सहयोग चाहता हूँ ।
भारत में मंहगाई बढ़ गई है कारन भ्रस्ताचार है ,भारत में अश्लीलता बढ़ गई है ,कारन व्यभिचारनी भक्ति है,भारत में हिंसक जाती वाद है कारन गरीबी और राष्ट्रीय संस्कृति का आभाव है .हम्जनते हैं मंहगाई है लेकिन तुलसी सत्याग्रह सफल बनाने के लिए येल्लो रिबों कांफ्रेस करने ही परेंगे .गंदगी के प्रति भारतियों में विरोध विचार उत्पन्न करने ही होंगे.भ्रष्टाचार ,अश्लीलता ,हिंशा के संरक्षक नेता,अभिनेता ,नौकरशाह भले तुलसी सत्याग्र को बचकानी शरारत कहे जनता को गुमराह करें ,मगर हम गंदगी को देश से बाहर करके रहेंगे.यदि आप अच्छाई में विश्वास रखते हैं भारत में हितैषी चेतना देखना चाहते है ,नै पीढ़ी को अच्छाई का उपहार देना चाहते है तो तुलसी सत्याग्रही बने ,गन्दगी मुर्दाबाद कहें .यह हिन्दू बन्ने बनाने की प्रथम चरण है।
आओ हिन्दू बने ,विश्व बंधू बने
मैं एक सन्यासी हूँ ,हिन्दू धर्मप्रच्रक,बिहार छोर म.प्रदेश आया हूँ ,नगर -नगर ,तीर्थ नगर में खुलें में हगते नरनारी को देखा दुःख हुआ, कोशिश कर रहा हूँ गंदगी जो लापरवाह सर्कार समाज के ऑफिसर के कारन विगत ६० वर्षों से है ,लोगों को सामुदायिक शौचालय बनवा दूँ .लाखों विदेशी पर्यटक साल दर साल भारतीय गरीब नर नारी को खुले में हगते देखते हैं ,देश का मजाकबनातेहैं ,आयेंसंकल्प लें ,आप हमें सहयोग करें येल्लो रिबों कांफ्रेस सफल बनानी है -सुन्दर घर स्वच्छ शहर ,स्वस्थ लाडली सुन्दर नगर .कृपया दी दी /पि ओ /चेकुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , सतना ,राजेश कुमार के नाम डे य करे ,हमारा पास बुक न -१०७८९००४७९६,पर सहयोग राशी प्रदान करें ।
राजेश कुमार राजू स्वामी (९५८४९९२०४५)
अध्यक्ष ,हिन्दू नवजागरण दल सतना
ईमेल :raju_hindii@yahoo.com

No comments:

Post a Comment

Clickhere to comment in hindi