Saturday, April 24, 2010

जनहित में जारी

येल्लो रिबों कांफ्रेंस हेतु सहयोग
हितेषी भाई -बंधुओ ,
जिन भाइयों को मेरा पत्र प्राप्त हो चूका है ,वे अवश्य तुलसी सत्याग्रह के संदर्भ में जानना चाहते होंगे .भारत नवयुग में प्रवेश कर चूका है.इसे एक सांस्कृतिक चेतना की आवश्यकता है.भारत में रहने वाले सभी भारतीय कहे गए,किन्तु आप हिन्दू हैं इसका सहज सबूत क्या है ।
हिन्दू हो तो हितैषी बनो ,गंदगी मुर्दाबाद कहो!
हिन्दू नवजागरण दल राष्ट्रीय संस्कृति को हितैषी चेतना समझता है साथ ही साथ सामाजिक ,सांस्कृतिक ,पारिवारिक ,प्राकृतिक पर्यावरण में स्थित गंदगी से भारतीय लरें ,सावधान रहें .यह वैचारिक क्रांति की अगुआई कर रहा है .आपसे सहयोग चाहता हूँ ।
भारत में मंहगाई बढ़ गई है कारन भ्रस्ताचार है ,भारत में अश्लीलता बढ़ गई है ,कारन व्यभिचारनी भक्ति है,भारत में हिंसक जाती वाद है कारन गरीबी और राष्ट्रीय संस्कृति का आभाव है .हम्जनते हैं मंहगाई है लेकिन तुलसी सत्याग्रह सफल बनाने के लिए येल्लो रिबों कांफ्रेस करने ही परेंगे .गंदगी के प्रति भारतियों में विरोध विचार उत्पन्न करने ही होंगे.भ्रष्टाचार ,अश्लीलता ,हिंशा के संरक्षक नेता,अभिनेता ,नौकरशाह भले तुलसी सत्याग्र को बचकानी शरारत कहे जनता को गुमराह करें ,मगर हम गंदगी को देश से बाहर करके रहेंगे.यदि आप अच्छाई में विश्वास रखते हैं भारत में हितैषी चेतना देखना चाहते है ,नै पीढ़ी को अच्छाई का उपहार देना चाहते है तो तुलसी सत्याग्रही बने ,गन्दगी मुर्दाबाद कहें .यह हिन्दू बन्ने बनाने की प्रथम चरण है।
आओ हिन्दू बने ,विश्व बंधू बने
मैं एक सन्यासी हूँ ,हिन्दू धर्मप्रच्रक,बिहार छोर म.प्रदेश आया हूँ ,नगर -नगर ,तीर्थ नगर में खुलें में हगते नरनारी को देखा दुःख हुआ, कोशिश कर रहा हूँ गंदगी जो लापरवाह सर्कार समाज के ऑफिसर के कारन विगत ६० वर्षों से है ,लोगों को सामुदायिक शौचालय बनवा दूँ .लाखों विदेशी पर्यटक साल दर साल भारतीय गरीब नर नारी को खुले में हगते देखते हैं ,देश का मजाकबनातेहैं ,आयेंसंकल्प लें ,आप हमें सहयोग करें येल्लो रिबों कांफ्रेस सफल बनानी है -सुन्दर घर स्वच्छ शहर ,स्वस्थ लाडली सुन्दर नगर .कृपया दी दी /पि ओ /चेकुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , सतना ,राजेश कुमार के नाम डे य करे ,हमारा पास बुक न -१०७८९००४७९६,पर सहयोग राशी प्रदान करें ।
राजेश कुमार राजू स्वामी (९५८४९९२०४५)
अध्यक्ष ,हिन्दू नवजागरण दल सतना
ईमेल :raju_hindii@yahoo.com

Wednesday, April 21, 2010

prastav

येल्लो रिबों के प्रस्ताव (संभावित)
कांफ्रेंस मैं मुख्यत ६ प्रस्ताव पर विचार होने हैं ---------
१ म.प्र.के प्रत्येक जिला के प्रत्येक वार्ड में लोक महत्व के स्थानों पर शौचालय बनाया जायेगा (सतना मॉडल के आधार पर )।
२.शासकीय सामुदायिक शौचालय निश्चित जनसँख्या अनुपात में होगा
३। .शासकीय सामुदायिक शौचालय का प्रबंधन संविधान धरा २४३ बी द्वारा होगा
४.देय उपभोक्ता शुल्क प्रतिदिन नहीं मागी जाएगी
५ शुल्क वार्षिक होगी ,&पथकर सम्पतिकर ,पर्यावरण कर के रूप में ली जाएगी
६ शासकीय शौचालय की सफाई &प्रबंधन छात्र (उच्च ,उच्चतर विद्यालय ),निलंबित राज्य कर्मचारी ,पंचायत सदस्य &समाजसेवी चक्रवात विधि से वर्ष भर करेंगे

स्तूल्सी सत्याग्रह -चरण दर चरण

हिन्दू नवाजागरण द्वारा किये गए प्रयास
१.मई २००८ -सामूहिक शौचालय की मांग तत्कालीन महापौर विमला पांडे &कलक्टर मनीष रस्तोगी से
२ २८ जून २००९ -औपचारिक रूप से सत्याग्रह आरम्भ
३ २३ जुलाई २००९- १० दिवसीय व्यक्ति गत सत्याग्रह (उपवास)
४ ६ ओक्ट २००९- जिलाधीश को कानूनी नोटिस (जनहित याचिका के लिए )
५ नव 200९ - उच्च न्यायालय मैं जनाहित्याचिका का प्रयास असफल (धन की कमी )
६ .९ फर२०१० -महापोर पुष्कर सिंह तौ मर के समक्ष प्रस्ताव २४३ बी प्रस्तुत &ख़ारिज
७ .३ अप्रैल २०१० -येल्लो रिबों कांफ्रेंस के लिए शिक्षक गन की बैठक स्थगित (अघोषित बहिष्कार )
८ ५ जून २०१० -येल्लो रिबों कांफ्रेंस की योजना

Friday, April 16, 2010

येल्लो रिबों कांफ्रेंस -स्तूल्सी सत्याग्रह

प्यारे देशवासियों ,
आपने कई बार अपने नगरीय क्षेत्र मैं खुले में शौच कराती -करती महिलाओं -बच्चों को देखा होगा !
गंदगी बढ़ते देखा होगा !सर्कार नगर सोंदार्यीकरण योजना में सामुदायिक शौचालय का कोइ स्थान नहीं हैं !जबकि ग्रामीण क्षेत्र में घर घर शौचालय निर्माण सर्कार करा रही हैं !(शायद धन का दुरुपयोग करवा रही हैं )!अब तक नगरविकास योजना में नगर निगम ने इस प्रकार की प्रस्ताव २४३ बी द्वारा पारित नहीं किया हैं !
उन ४४%भारतियों के लिए अवं नगरों में रहनें वाले सम्मानित नागरिकों के लिए जो "गंदगी मुर्दाबाद "कहने में समर्थ हैं ,तुलसी सत्याग्रह आरंभ किया गया है !
५ जून २०१० को येल्लो रिबों कांफ्रेंस की आयोजन सतना में होनी है !अत:आप सभी नेक दिल सम्मानित जनों से आग्रह है ,आप कृपया हमें आर्थिक सहयोग प्रदान करे ताकि प्रतिदिन नंगी नारियों को देख
देख हम जैसी लोग गंदगी जिंदाबाद कहने को मजबूर न हों !
इस कांफ्रेंस में म.प। सर्कार के मंत्रीगण व् देस के वरिस्थ जना के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत
किये जाएंगे!
जिसे स्थानीय कोल्लेक्टेर और महापोरे ने ख़ारिज कर जनतंत्र का मजाक बनाया हैं !
जय हिंद
सम्पर्क करे :९५८४९९२०४५
हिन्दू नवजागरण दल ,सतना

Thursday, April 15, 2010

विश्वबंधु बनो

हिन्दू हो तो हितेषी बनो

आओ हिन्दू बने

हिन्दू धर्म संसद के लिए
कैसे है आप